-मिलन सिन्हा
और भी बातें करेंगे, चलते-चलते। असीम शुभकामनाएं।
झंझावात में भी वही
रह पायेगा खड़ा .
नहीं दिखेगा वह
कभी भी डरा-डरा .
कोई भी उसे
अपने संकल्प से
नहीं डिगा पायेगा
पर,
जो खोटा है
भले ही मोटा है
देखने में
चिकना चुपड़ा है
सौन्दर्य प्रसाधनों का
चलता-फिरता विज्ञापन है,
मुखौटा हटते ही
उसका असली चेहरा दिखेगा
तब क्या वह
किसी के सामने
बिना बैसाखियों के
Good comparison between Khara and Khota.Good makeup good clothes can not cover the bad qualities.Makeup is failed attempt to rectify the error committed/ommitted by God E.g. lipistic.G.P.Tripathi.
ReplyDeleteआपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। आपको मेरी असीम शुभकामनाएं।
Delete