- मिलन सिन्हा
एक नन्ही सी लड़की
मुस्कुराई,
पेड़ पर लगे
फूल को देखकर .
फूल ने भी किया
लड़की का अभिवादन
खिलखिलाकर .
हुए दोनों प्रफुल्लित .
देखकर यह सब
पेड़ का मन हुआ पुलकित .
फिर,
पेड़ फूलों से भर गया .
विद्वेष की कालिमा लगी मिटने .
सब ओर
मुस्कुराहट लगी फैलने .
समाज लगा फूलों से सजने .
खुशबुओं से लगा भरने !
और भी बातें करेंगे, चलते-चलते। असीम शुभकामनाएं।
perfect definition of smiti.....Luved it...:)
ReplyDeleteप्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। आपको मेरी असीम शुभकामनाएं।
Delete