* मिलन सिन्हा
हमारे नेता जी काफी चर्चित थे .
हमारे नेता जी काफी चर्चित थे .
जनता से
जो काम करने को कहते थे
उसे पहले
खुद करते थे .
इस मामले वे अपने को
पक्के सिद्धान्तवादी-गांधीवादी कहते थे .
एक बार उन्होंने कहा,
हम गरीबी हटाकर रहेंगे
अब गरीबी रहेगी या
हम रहेंगे .
सिद्धान्त के मुताबिक उन्होंने पहले
अपनी गरीबी हटाने का प्रयास किया
और जल्दी ही
कई गाड़ियां खरीद लीं,
चार-पांच मकान बनवा लिया
और भी न जाने
क्या-क्या जोड़ लिया .
इस तरह उन्होंने
एक नयी परम्परा को जन्म दिया
जिसका अनुसरण करते हुए
अधिकांश नेता गांधीवादी (?) बन गए
और पहले
अपनी-अपनी गरीबी हटाने में जुट गए !
Aapne sahee likha hai.Aajkal ke netajilog suroo se ant tak apnee gareebee hatane ka prayaas karte rahte hain.SG
ReplyDeleteआपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। आपको मेरी असीम शुभकामनाएं।
ReplyDeleteR0shni gar khuda ko ho manjur
ReplyDeleteTO andhio me bhi chirag jalte hai.