-- मिलन सिन्हा
अंतहीन तलाश
चारों ओर है
भीड़ ही भीड़
आने जाने में भी
छिल रहा है शरीर .
मची है भागम भाग
किसे पड़ी है
अगर कहीं
लगी भी हो आग .
एक दूसरे को धकेलते
पीछे छोड़ते
पीछे छूटते भी .
कई बार गिराते
कई बार गिरते भी .
कभी कुचलते
कभी कुचले जाते भी .
भाग रहे हैं हम सब
आसपास के चीजों से, लोगों से
नहीं कोई मतलब .
चाहे अनचाहे
और बड़े भीड़ में
शामिल होने को अभिशप्त .
ऐसे में,
अपना वजूद तलाशने की बात
टलती रहती है
हर न आनेवाले कल तक
और भी बातें करेंगे, चलते चलते। असीम शुभकामनाएं।
Nice poem.Bahut achha laga.Aaj ke sandarbh me bilkul sahi hai.SG
ReplyDeleteआपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। आपको मेरी आसीम शुभकामनाएं।
DeleteNice poem.Bahut achha laga.Aaj ke sandarbh me bilkul sahi hai.SG
ReplyDeleteआपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। आपको मेरी आसीम शुभकामनाएं।
DeleteA marvelous poem.We are rushing towards unknown destination,why,nobody knows and during race ,we do not bother if someone dies.We are self concentred.We take birth.We live.We die one day ,but nobody knows why.G.P.Tripathi.
ReplyDeleteआपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। आपको मेरी आसीम शुभकामनाएं।
Delete