- मिलन सिन्हा
दुनिया तो है एक मेला
पर, देखिये
इस मेले में आदमी
कितना है अकेला .
घिरा है भीड़ से
पर,
कैसे खोजें अपनों को
अजनबियों के बीच से .
भीड़ समस्याओं की भी
लगी है चारों ओर .
हर तरफ है
शोर ही शोर .
समस्याओं के एक चक्रव्यूह से
निकलते ही ,
दूसरे में फंस जाता है.
क्या करे, न करे
समझ नहीं पाता है .
मेले में है,
झमेले में है,
अपनों से बिछुड़े हुए
एक अबोध बालक की तरह .
चौराहे पर खड़ा,
किंकर्तव्यविमूढ़ !
# प्रवक्ता . कॉम पर प्रकाशित, दिनांक :08.06.2013
और भी बातें करेंगे, चलते चलते। असीम शुभकामनाएं।
दुनिया तो है एक मेला
इस मेले में आदमी
कितना है अकेला .
घिरा है भीड़ से
पर,
कैसे खोजें अपनों को
अजनबियों के बीच से .
भीड़ समस्याओं की भी
लगी है चारों ओर .
हर तरफ है
शोर ही शोर .
समस्याओं के एक चक्रव्यूह से
निकलते ही ,
दूसरे में फंस जाता है.
क्या करे, न करे
समझ नहीं पाता है .
मेले में है,
झमेले में है,
अपनों से बिछुड़े हुए
एक अबोध बालक की तरह .
चौराहे पर खड़ा,
किंकर्तव्यविमूढ़ !
# प्रवक्ता . कॉम पर प्रकाशित, दिनांक :08.06.2013
और भी बातें करेंगे, चलते चलते। असीम शुभकामनाएं।
No comments:
Post a Comment