Friday, April 22, 2016

मोटिवेशन : खपत और बचत के बीच बनाये रखें संतुलन

                                                                       -मिलन  सिन्हा, मोटिवेशनल स्पीकर...

उदारीकरण के मौजूदा दौर में सरकारी क्षेत्र में नौकरी के अवसर कम होते जा रहे हैं. दूसरी ओर निजी एवं कारपोरेट क्षेत्र में नौकरी के मौके में बढ़ोतरी देखी जा रही है. नौकरी के स्वरुप आदि में भी अनेक बदलाव  दिखाई पड़ते रहे हैं. सरकारी नौकरी में प्रचलित ‘वेतन’ के स्थान पर अब निजी एवं कारपोरेट क्षेत्र में पैकेज या ‘सी टी सी’ जैसी शब्दावली का चलन  बढ़ गया है. जैसा कि हम जानते रहे हैं, वेतन का सरल व सीधा अर्थ होता है महीने के अंत में हाथ में मिलने वाली राशि. लिहाजा उस राशि से महीने भर की सारी जरूरतें पूरी करनी की अपेक्षा होती है और साथ में भविष्य के लिए कुछ बचत की भी. 

सामान्यतः बचत के लिए  आम नौकरीपेशा आदमी गुल्लक से लेकर डाकघर या बैंक में बचत या मियादी जमा खाते का सहारा लेता रहा है. कुछ लोग बेशक सोने -चांदी  खरीद कर बचत को अंजाम देते रहे हैं. जीवन बीमा को भी जोखिम प्रबंधन के साथ –साथ बचत का एक बेहतर जरिया माना जाता रहा है. बहरहाल, ‘पैकेज’ और ‘सी टी सी’ के इस जमाने में कहने को तो बहुत कमाने का एहसास होता है, परन्तु महीने के अंत में खाते में बैलेंस देखकर निराशा होती है. दिलचस्प बात तो यह भी है कि  इसके बावजूद आज हमें चिंता नहीं सताती, क्यों कि हमें आजकल चार्वाक के सिद्धांत, ‘ऋण लो और घी पीओ’ को घुट्टी में पिलाने की हर संभव संस्थागत कोशिशें होती हैं, जिसमें क्रेडिट कार्ड, ओवर ड्राफ्ट जैसी लुभावने व आसान, पर वास्तव में काफी मंहगी सुविधाएं शामिल हैं. ऐसे में कमाने की एक सीमा होने के बावजूद खर्च करने की सीमा उससे आगे चली जाती है. 

गौरतलब बात है कि जब हम अपने कमाए हुए पैसे को कैश (नकद)  के रूप में खर्च करने जाते हैं तो मनोवैज्ञानिक दवाब के तहत हम सोचने लगते हैं कि खरीदे जाने वाली चीज की हमें आवश्यकता है भी कि नहीं, या  हम यूँ  ही बिना वजह उसे खरीद रहे हैं. लेकिन अगर कैश के बजाय क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए सामान  खरीदने की बात हो, तो फिर कहने ही क्या ?  

ज्ञातव्य है कि निम्न या मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बचत अनायास शायद ही हो पाता है. इसके लिए तो सोच –विचार कर निर्णय लेना पड़ता है और लेना चाहिए भी. कहते है न, लक्ष्मी चंचल होती है. ऐसे भी, हमारे पॉकेट में रखा सौ रुपया अपने आप एक सौ दस रूपये होने से रहे, लेकिन इसके उलट शाम तक जरुरत – बेजरूरत खर्च हो कर सौ से कम होने की संभावना प्रबल रहती है. 

दरअसल, बचत के मुख्यतः तीन सिद्धांत प्रचलन में है . एक जिसे अधिकांश लोग अपनाते हैं और वह है, कुल मासिक कमाई से 30 दिनों  में होने वाले खर्चे के बाद जो राशि बची रहे, उसे बचत के लिए रखा  जाय. दूसरा यह कि महीने में सभी आवश्यक चीजों पर होने वाले अनुमानित औसत खर्च  के लिए राशि अलग रख कर बची हुई राशि  को वेतन मिलते ही बचत के मद में रख दें या फिर तीसरा तरीका जैसा प्रसिद्ध इन्वेस्टमेंट गुरु ‘वारेन बफेट’ कहते हैं वह  यह कि बचत की राशि निर्धारित कर अलग रख लें, फिर बची राशि  से  महीने भर खर्च  करें. कुछ भी करें-कहें, पैसे की फिजूलखर्च से बचने और उसकी बचत के एकाधिक फायदे तो हैं ही, व्यक्ति, समाज और देश - सबके लिए.     

                  और भी बातें करेंगे, चलते-चलते । असीम शुभकामनाएं

Saturday, April 2, 2016

लघु कथा : मजबूरी

                                                                                  -मिलन सिन्हा 
होली के बाद ट्रेन में बहुत भीड़ थी. सैंकड़ों मजदूर ट्रेन की छत पर सवार थे. सब अपना –अपना गांव छोड़कर अन्य प्रदेशों में रोजगार के लिए जा रहे थे. सबके पास रेल टिकट था, पर डिब्बे में उनके लिए जगह नहीं थी. सो, वे छत पर सवार थे . न कोई गिला, न  कोई शिकवा . न कोई गम था, न कोई उदासी . बड़े इत्मीनान से से छत पर बैठे थे सभी.

पूछने पर उनमें से एक बताता है, ‘घर पर जमीन भी है, मैट्रिक तक पढ़ा भी है, परन्तु न खेतों को पानी है , न खाद. बिजली भी नहीं, सड़क खस्ताहाल. रोजगार का कोई अन्य साधन भी नहीं है. लगभग सारे –के –सारे युवक बेरोजगार हैं.’

दूसरा हस्तक्षेप करता है, है जी, बहुत कुछ है हमारे यहां. जातिवादी उन्माद है, साम्प्रदायिक तनाव है, आतंक का माहौल है. राजनीतिक हल्लेबाजी  है , बूढ़े , बेबस मां-बाप हैं, अनब्याही बहनें हैं, दहेज़ का दानव है ....’

पहला फिर कहता है, ‘परन्तु इस सबके बावजूद जीना तो फिर भी है न. तो इस जहालत में क्यों जीयें, इस जहालत में क्यों मरें. सो , हमलोग रोटी कमाने परदेश जा रहे हैं. चार कमायेंगे, दो बचायेंगे. मां –बाप को भेजेंगे. इसी तरह जियेंगे, शायद इसी तरह मरेंगे. अपनी धरती पर बोझ तो नहीं न बनेंगे.’

               और भी बातें करेंगे, चलते-चलते । असीम शुभकामनाएं

# लोकप्रिय  अखबार , 'हिन्दुस्तान' में 22 मई , 1997 को प्रकाशित