- मिलन सिन्हा
वे
सपने बेच रहे हैं
एक अरसे से
बेच रहे हैं
भोर के नहीं
दोपहर के सपने
बेच रहे हैं
तरह तरह के
रंग बिरंगे सपने
बेच रहे हैं
खूब बेच रहे हैं
मनमाने भाव में
बेच रहे हैं
अपनी अपनी दुकानों से
बेच रहे हैं
मालामाल हो रहे हैं
निरंकुश हो रहे हैं
होते रहेंगे तबतक
अधजगे खरीदते रहेंगे
लोग सपने जबतक !
# प्रवक्ता . कॉम पर प्रकाशित
और भी बातें करेंगे, चलते-चलते। असीम शुभकामनाएं।
वे
सपने बेच रहे हैं
एक अरसे से
बेच रहे हैं
भोर के नहीं
दोपहर के सपने
बेच रहे हैं
तरह तरह के
रंग बिरंगे सपने
बेच रहे हैं
खूब बेच रहे हैं
मनमाने भाव में
बेच रहे हैं
अपनी अपनी दुकानों से
बेच रहे हैं
मालामाल हो रहे हैं
निरंकुश हो रहे हैं
होते रहेंगे तबतक
अधजगे खरीदते रहेंगे
लोग सपने जबतक !
# प्रवक्ता . कॉम पर प्रकाशित
और भी बातें करेंगे, चलते-चलते। असीम शुभकामनाएं।
No comments:
Post a Comment