- मिलन सिन्हा
और भी बातें करेंगे, चलते-चलते। असीम शुभकामनाएं।
बुद्धिमान
किसे कहें ?
जिसकी बुद्धि
दूसरे को सम्मान देने का
साधन बन सके,
उसे कहें !
महापुरुष
किसे कहें ?
जो असाधारण होते हुए भी
साधारण रहे,
साधारण दिखे,
उसे कहें !
शक्तिमान
किसे कहें ?
जो न किसी से डरता हो
और
न ही किसी को डराता हो,
उसे कहें !
नेता
किसे कहें ?
जो किसी से
कुछ न लेता हो
बल्कि,
सबको देता हो,
उसे कहें !
Aapki kavita ke dyara achhi batein seekhne ko milee.Dhanyabad.SG
ReplyDelete