-मिलन सिन्हा
सफाई
धो डाला
सब धो डाला
घोटाला
सब घोटाला
धो डाला
जो अब भी मुझ पर
कीचड़ उछाले
उसी का मुंह काला !
माफिया
जिसने जनता का
जेब साफ़ किया
उसे बेकदर
तबाह किया
लेकिन जिसे नेताओं ने
अपने साथ किया
उसे बिलकुल
माफ़ किया
वही तो है ‘माफिया’.
# प्रवासी दुनिया .कॉम पर प्रकाशित, दिनांक :16.07.2013
और भी बातें करेंगे, चलते-चलते। असीम शुभकामनाएं।
सफाई
धो डाला
सब धो डाला
घोटाला
सब घोटाला
धो डाला
जो अब भी मुझ पर
कीचड़ उछाले
उसी का मुंह काला !
माफिया
जिसने जनता का
जेब साफ़ किया
उसे बेकदर
तबाह किया
लेकिन जिसे नेताओं ने
अपने साथ किया
उसे बिलकुल
माफ़ किया
वही तो है ‘माफिया’.
# प्रवासी दुनिया .कॉम पर प्रकाशित, दिनांक :16.07.2013
No comments:
Post a Comment