-मिलन सिन्हा
मैं, मैं हूँ
तुम, तुम हो
वह भी, वह ही है
यह सत्य है
जानते हैं हम सब
यह सब
पर,
इतना ही
जानना -समझना
क्या
जीवन का लक्ष्य है ?
या
यह भी
जानना-समझना-मानना
कि
कहीं-न-कहीं
एक दूसरे में हैं हम
अन्यथा
वाकई अधूरे हैं हम !
# प्रवक्ता . कॉम पर प्रकाशित, दिनांक :03.07.2013
और भी बातें करेंगे, चलते चलते। असीम शुभकामनाएं।
मैं, मैं हूँ
तुम, तुम हो
वह भी, वह ही है
यह सत्य है
जानते हैं हम सब
यह सब
पर,
इतना ही
जानना -समझना
क्या
जीवन का लक्ष्य है ?
या
यह भी
जानना-समझना-मानना
कि
कहीं-न-कहीं
एक दूसरे में हैं हम
अन्यथा
वाकई अधूरे हैं हम !
और भी बातें करेंगे, चलते चलते। असीम शुभकामनाएं।
No comments:
Post a Comment