-मिलन सिन्हा
संकट
नेताजी से जब
एक पत्रकार ने पूछा ,
महाशय, तेल संकट पर
क्या हैं आपके विचार ?
तो कहा नेताजी ने हँसते हुए,
कहाँ तेल संकट
जो करें सोच विचार .
अरे , हमारे घर तो रोज
हजारों लोग आते हैं
और हमें लगाने के लिए
भर-भर टीन तेल
साथ लाते हैं !
योजना
मंत्री जी ने कहा,
अगले पंच वर्षीय योजना में
गावों से
गरीबी हटायेंगे .
ऐसा लगता है
जैसे कि वे उसे (गरीबी को)
शहर में ले जायेंगे !
# प्रवक्ता . कॉम पर प्रकाशित, दिनांक :27.07.2013
और भी बातें करेंगे, चलते-चलते। असीम शुभकामनाएं।
संकट
नेताजी से जब
एक पत्रकार ने पूछा ,
महाशय, तेल संकट पर
क्या हैं आपके विचार ?
तो कहा नेताजी ने हँसते हुए,
कहाँ तेल संकट
जो करें सोच विचार .
अरे , हमारे घर तो रोज
हजारों लोग आते हैं
और हमें लगाने के लिए
भर-भर टीन तेल
साथ लाते हैं !
योजना
मंत्री जी ने कहा,
अगले पंच वर्षीय योजना में
गावों से
गरीबी हटायेंगे .
ऐसा लगता है
जैसे कि वे उसे (गरीबी को)
शहर में ले जायेंगे !
# प्रवक्ता . कॉम पर प्रकाशित, दिनांक :27.07.2013
और भी बातें करेंगे, चलते-चलते। असीम शुभकामनाएं।
No comments:
Post a Comment