- मिलन सिन्हा, मोटिवेशनल स्पीकर ..
तो इस मौके
पर स्ट्रेस मैनेजमेंट -तनाव प्रबंधन कैसे करें ? आइये, गौर करते हैं इन ग्यारह सूत्रों
पर:
“परीक्षा” या
“पर-इच्छा”
कुछ लोग इसे ‘परीक्षा’ को ‘पर इच्छा’
भी कहते हैं. अगर यह सही है तो परीक्षा
में सब कुछ अपनी इच्छा के अनुरूप हो, यह जरूरी नहीं.
इसलिए, परीक्षा के पहले यह अपेक्षित है कि हम कूल -कूल और
नार्मल रहने का प्रयास करें. अब तक जो नहीं पढ़ पाए हैं,
उसकी चिंता इस वक्त कतई न करें. बेहतर तो यह है कि हमने जो पढ़ा है
उसी पर फोकस करें. इस अवसर पर स्मार्ट समय प्रबंधन आपके परफॉरमेंस को बेहतर बनाता है और आपके लिए एक बेहतर जीवन
का मार्ग प्रशस्त करता है.
आशावादी बने रहें
शाश्वत सत्य है कि अगर कहीं कोई समस्या है तो उसका कोई
- न- कोई समाधान भी है. जरुरत है तो समाधान तलाशने का भरपूर प्रयास करने की. अतः
आपको कभी भी आशा का परित्याग नहीं करना चाहिए. बस प्राथमिकता तय कर लें, स्मार्ट
कार्य योजना बनाएं और उस पर पूरी निष्ठा से अमल करें. अच्छा करेंगे तो अच्छा ही
होगा.
खुद को ही करें
बुलंद
पहली चीज जो हमें निष्ठांपूर्वक करनी चाहिए वह है खुद
को जानना. हमें आत्म-विश्लेषक होना चाहिए और सकारात्मक सोच के माध्यम से, व्यक्तिगत सुधार हेतु सतत तत्पर रहना
चाहिए. हमें दूसरों से सीखना तो चाहिए, लेकिन आँख मूंद कर दूसरों की नक़ल नहीं करनी चाहिए. आपके
दोस्त-सहपाठी क्या कर रहें हैं, क्या –क्या पढ़ रहें हैं, ऐसा सोच –सोच कर अपना बहुमूल्य
समय बर्वाद करने का कोई फायदा नहीं. फ़ोन करके यह सब जानने की कोशिश करना उचित नहीं
है. ऐसे वक्त अपना मोबाइल
बंद कर लें तो उत्तम, नहीं तो कम से कम साइलेंट मोड पर
जरूर कर लें. फेस बुक आदि से इस समय दूर ही रहें तो अच्छा. बस खुद पर और परीक्षा की अपनी तैयारी पर ध्यान केन्द्रित करें.
चिंता नहीं,
चिंतन करें
चिंता हमें कमजोर करती है, जब कि चिंतन हमें मजबूत
बनाती है. शारीरिक–मानसिक परेशानी को अपने माता-पिता एवं अभिभावक से शेयर (साझा )
करें और उनके सुझावों को गंभीरता से लें. एक छोटी-सी बात और. परीक्षा के दौरान “टेक-इट-इजी” सिद्धांत को फॉलो करें. इस नाजुक समय में फल की चिंता छोड़ कर केवल अपने
कर्म पर ध्यान केन्द्रित करें.
जल का फल
तनाव महसूस हो तो थोड़ा पानी पी लें. रोजाना बढ़िया से
स्नान करें. पानी तनाव की तीव्रता को कम
कर देगा. ऐसे भी आपका शरीर जितना हाइड्रेटेड रहेगा, आप
उतना ही स्वस्थ रहेंगे.
केला, दूध, नींबू
चाय, चाकलेट आदि लाभकारी
केला, दूध, नींबू चाय, चाकलेट, ड्राई फ्रूट्स,
वेजिटेबल सूप आदि मानसिक तनाव को तुरत कम
करने में अहम रोल अदा करते हैं. कुछ पल के लिए खुले में निकल आएं और स्वाद लेकर इन
चीजों को धीरे –घीरे खाएं, अच्छा महसूस
करेंगे.
संगीत की अहम्
भूमिका
संगीत का साथ न केवल हमारे व्यक्तित्व में निखार लाता है, बल्कि हमें शारीरिक और मानसिक रूप में स्वस्थ रखने में कारगर भूमिका अदा करता है. मानसिक तनाव से परेशान रहने वाले लोगों के लिए तो संगीत बेहद प्रभावी औषधि का काम करता है. ज्ञानीजन कहते हैं कि जिनके जीवन में लय,ताल व सुर का बेहतर समन्वय होता है, वे सरलता
से अपने कार्यों को संपन्न करने में ज्यादा सक्षम होते हैं.
खेलकूद
और एक्सरसाइज का सकारात्मक
असर
खेलकूद और
एक्सरसाइज ऐसे तो सामान्य शारीरिक क्रियाएं हैं, लेकिन इनका
असर बहुत व्यापक और सकारात्मक होता है. सुबह जल्दी उठकर पानी पीने
एवं शौच से निवृत होने के बाद 5-10 मिनट फ्री हैण्ड एक्सरसाइज कर लें,
वार्म-अप हो लें. या फिर 10 -15 मिनट दौड़ लें, साइकिलिंग कर लें
या स्किपिंग कर लें या
पांच राउंड सूर्य नमस्कार आसन कर लें. इससे आपका मानसिक तनाव बहुत कम हो जाएगा
और आप बेहतर फील करेंगे.
अच्छी नींद
है जरुरी
रात में अच्छी नींद का पॉजिटिव
असर दिनभर महसूस होता है. आप दिन भर
सक्रिय रहते हैं. अतः रात में जल्दी सोयें और सुबह जल्दी उठें. रात में 7-8 घंटा
जरुर सोयें. सच तो यह है कि नींद हमारी जरुरत नहीं, आवश्यकता है. मौका मिले तो दोपहर में भी थोड़ी देर (घंटा भर) सो लें, अच्छा
लगेगा. सच पूछिये तो नींद प्राणी मात्र की जिन्दगी में सुख का बेहतरीन समय होता है और तनाव
मुक्ति की अचूक दवा.
योग
और ध्यान का महत्व

हंसी सर्वोत्तम
औषधि
(hellomilansinha@gmail.com)
और भी बातें करेंगे, चलते-चलते । असीम शुभकामनाएं।