हास्य व्यंग्य कविताएं :
0 मिलन सिन्हा
महंगाई और भ्रष्टाचार
काफी समय से
पति पत्नी के बीच
चल रही थी तकरार
पर कोई भी अपनी हार
स्वीकारने को
नहीं थे तैयार .
तभी पत्नी बोली,
तुम मुझे मत धमकाओ
वरना, मैं महंगाई बन जाऊंगी
और तुम पर तो क्या
पूरे देश पर छा जाऊंगी .
तैश में आकर तब
पतिदेव ने फरमाया,
ठीक है, मैं भी तब
भ्रष्टाचार बन जाऊंगा
और केवल
अपने देश पर ही नहीं
पूरे विश्व पर छा जाऊंगा .
आधुनिक परिभाषा
एक आधुनिक पत्नी ने
अपने पति को
'पतिव्रता' शब्द का
अर्थ यूं समझाया
कि 'पति' से महीने
दस दिन निराहार 'व्रत' रखवाया .
और भी बातें करेंगे, चलते-चलते। असीम शुभकामनाएं।
Yathathwadi aur sath sath manoranjak
ReplyDelete